About Department of Hindi
पीईएस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड मैनेजमेंट स्टडीज, शिवमोगा के हिंदी विभाग के द्वारा हिंदीऔर हिंदीतर प्रदेश के छात्र -छात्राओं को हिंदी के महत्व संबंध विचारों को समझाने के अलावा शुद्ध हिंदी में बोलना औरलिखना सिखाने के साथ व्याकरणिक समुचित ज्ञान प्रदान करने का प्रयत्न किया जाता है । कामकाजी हिंदी , पत्र लेखन कला , पारिभाषिक शब्दावली , अनुवाद कला और महत्व , हिंदी भाषा के उद्भव और विकास आदि विचारों पर संदर्भानुसार चर्चा की जाती है और समुचित ज्ञान प्रदान किया जाता है। हिंदी के उच्चारण संबंधी दोषों को दूर करने के लिए अत्युत्तम वाग्मीयों के द्वारा वक्तव्यों को सुनवाना , प्राचीन , मध्यकालीन और आधुनिक साहित्य का परिचय पाठ्यक्रम और पठ्येतर कार्यक्रमों के अंतर्गत कराया जाता है। विशेष व्याख्यान मालिका के माध्यम से ख्यातनाम साहित्यकारों और विशेषज्ञों आमंत्रित कर व्याख्यान दिलाने के द्वारा छात्र - छात्राओं में साहित्य के प्रति रुचि उत्पन्न कराते हैं। अभिव्यक्ति मंच के माध्यम से भाषण , परिचर्चा , निबंध , लेखन , कविता और कहानी रचना आदि प्रतियोगिताओं के द्वारा छात्रों में अन्तनिहित अभिव्यंजन शक्तियों को भी बाहर लाने का प्रयत्न किया जाता है । विभाग का प्रमुख लक्ष्य भाषा और साहित्य ज्ञान का सही विकास करना है क्योंकि भाषा और साहित्य समाज का ही दर्पण है।